Realme c51
                    वैसे तो भारतीय बाजार में आपसे बहुत से फोन मिल जाएंगे लेकिन बेहद कम बजट में अगर आपको स्मार्टफोन चाहिए तो आप रियलमी c51 को भी ले सकते हैं जो आपके बजट में भी उपलब्ध है और यह फोन आपको बेहद आकर्षक के साथ बेहतरीन फिचर भी उपलब्ध कराता है
रियलमी c51 स्मार्टफोन का एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और यह फोन कार्बन ब्लैक और मिंट ग्रीन कलर के ऑप्शन के साथ आता है जो देखने में बेहद आकर्षक लगता है
रियलमी c51 स्मार्टफोन में 2G 3G और 4G नेटवर्क की व्यवस्था की गई है और इस फोन में डबल सिम की भी व्यवस्था की गई है
Realme c51 का रोम और रैम 
रियलमी c51 में 4GB राम और 128 जीबी स्टोरेज की व्यवस्था की गई है जिसमें माइक्रो एसडी लगाकर इसके स्टोरेज को  आप 2000GB तक बढ़ा सकते हैं
कैमरा 
        कंपनी ने रियलमी c51 स्मार्टफोन में 50 MP के रियल कैमरा के साथ में 0.08MP एक और कैमरा दिया है जो इस फोन को और आकर्षक बनाते हैं और इसके साथ में आप 5MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है
डिस्प्ले 
     रियलमी c51 स्मार्टफोन में 6.74 इंच का फुल HD एलसीडी डिस्पले भी दिया गया है जिसमें 720 ×1600 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है जो 90 Hzरिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने की क्षमता रखता है
Battery
       रियलमी कंपनी ने रियलमी c51 स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ 5000mAh  की बढ़ा दी गई है जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग से चार्ज को सपोर्ट करता है
प्रोसेसर  
         स्मार्टफोन का प्रोसेसर मॉडल यूनिक  unisoc  T.612 है octa core है। जिसमें 1.82 GHz की व्यवस्था की गई है